सरकार द्वारा ज़ारी की गयी एक नयी UPI सर्विस: कौन इस नयी UPI सर्विस का लाभ उठा सकते है ?

इस नयी UPI सर्विस को लागु करने के पीछे मुख्य कारण उन लोगों तक डिजिटल पेमेंट को आसान बनाना है जिनके पास एंड्रॉयड और स्मार्ट फ़ोन नहीं है। इस नयी UPI सर्विस से अब वो लोग भी डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे जो फीचर फ़ोन का इस्तेमाल करते है।  आरबीआई (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार, 8 मार्च को इसके लिए नई यूपीआई सर्विस लॉन्च की गयी है आम आदमी जो सिर्फ फीचर फोन इस्तेमाल करता है, उसे ध्यान में रखकर ये सुविधा लॉन्च की गई है। 

‘UPI123Pay’ नाम की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बिना इंटरनेट वाला फीचर फोन काफी होगा।  इस सर्विस के साथ ही ‘डिजीसाथी’ नाम से डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24×7 हेल्पलाइन भी लॉन्च की गई है। 

यूपीआई123पे क्या कर सकता है?

UPI123pay

यूपीआई123पे फीचर फोन रखने वाले लोगों के लिए ऑफलाइन मनी ट्रांजेक्शन करने के लिए बनाया गया है। अभी के लिए, फीचर फोन के लिए यूपीआई स्कैन और भुगतान को छोड़कर स्मार्टफोन में वह सब कुछ करने में सक्षम होगा जो वह कर सकता है। लेकिन उसके लिए भी काम चल रहा है और भविष्य में फीचर फोन वाले लोगों के लिए स्कैन और पे भी उपलब्ध होना चाहिए।

भारत की एक बड़ी आबादी अब भी UPI की पहुंच से दूर थी

RBI ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि आज भी भारत में तकरीबन 40 करोड़ लोग सिर्फ बेसिक फीचर फोन ही इस्तेमाल करते हैं। यानी एक बड़ी आबादी अभी भी UPI पेमेंट सिस्टम से दूर थी।  एक फीचर फोन में सिर्फ कॉल करने, उसे रिसीव करने और एसएमएस करने की सुविधा होती है, इसलिए अभी तक फीचर फोन से UPI पेमेंट करना संभव नहीं था।

अब फीचर फ़ोन इस्तेमाल करने वाले लोग भी इस UPI नंबर से आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। 

किन लोगों को होगा इसका फायदा?

यूपीआई123पे का उपयोग करके, भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे। यह आरबीआई की एक अच्छी पहल है और डिजिटल इंडिया के विकास को बढ़ावा देगी। यूपीआई को 2016 में वापस पेश किया गया था, और तब से, यह बहुत बढ़ गया है। अब तक यह सिर्फ स्मार्टफोन के लिए ही सिस्टम बनकर रह गया था। लेकिन यूपीआई123पे से फीचर फोन यूजर्स ऑफलाइन पेमेंट कर सकेंगे। यह यूपीआई के लेन-देन की मात्रा को जोड़ देगा और भारत को कम-नकद अर्थव्यवस्था बनाने के आरबीआई के दृष्टिकोण में मदद करेगा।

कैसे काम करेगा ये नया यूपीआई123पे?

यूपीआई अकाउंट बनाने (UPI account create) के लिए आप कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।  इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर इस पर रजिस्टर करना होता है. इसके बाद आपको अपना अकाउंट इसमें एड करना होता है।  अकाउंट जोड़ने के बाद यहां पर आपको अपना बैंक का नाम सर्च करना होगा। बैंक का नाम क्लिक करने के बाद आपको अपना अकाउंट ऐड करना होगा।

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक हुआ होगा तो वो सामने आ जाएगा।  अकाउंट को सिलेक्ट करें. इसके बाद पेमेंट करने के लिए आपको अपने एटीएम कार्ड की डीटेल देना होती है. उसे देने के साथ ही आपका यूपीआई अकाउंट बन जाता है। 

– इसके बाद, प्रत्येक फीचर फोन यूजर्स को यूपीआई123पे सुविधा का उपयोग करने के लिए अपने बैंक खाते को फीचर फोन से जोडऩा होगा।

– अभी के लिए, सर्विस केवल हिंदी या अंग्रेजी में उपलब्ध है।

– आरबीआई ने कहा कि वह जल्द ही और अधिक भाषा सपोर्ट शुरू करने पर काम कर रहा है।

– यूपीआई123पे के लिए लेनदेन के लिए डिवाइस के साथ सक्रिय इंटरनेट या डेटा कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी।

– UPI के जरिए आप बिल पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना (money transfer in account) और रिचार्ज भी कर सकते हैं। 

रिकॉर्ड बनाने के लेवल पर आयी यूपीआई

कैलेंडर वर्ष 2021 में, यूपीआई ने वॉल्यूम और वैल्यू दोनों के लिहाज से रिकॉर्ड ट्रांजेक्शंस को छुआ। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के अनुसार, यूपीआई ने 38 बिलियन से अधिक लेनदेन प्रोसेस किए, जो कि 71.59 ट्रिलियन रुपए है। फीचर फोन पर यूपीआई के लॉन्च के साथ, सीवाई 2022 में ट्रांजेक्शन और भी बढऩे का अनुमान है।