प्रॉमिस डे स्पेशल: वादें कितने जरुरी है प्यार और रिश्तों को बरक़रार रखने के लिए?

प्रॉमिस और वादा यह शब्द सुनते ही खुदा गवाह मूवी का एक सांग दिमाग में आता है-  

तू न जा मेरे बादशाह

एक वादें के लिए एक वादा तोड़ के

मैं वापस आऊंगा 

जा रहा हूँ मैं यहाँ

जान अपनी छोड़ के

ऐसा कहा जाता है कि इश्क वादों से और भी ज़्यादा मजबूत बनता है। अगर वादे किए हैं, और उन्हें पूरा किया है तो इश्क की दीवारें काफी मजबूत होंगी। कभी भी हालातों को तूफान उसे गिरा नहीं सकता। याद रखना मोहब्बत का हर एक वादा आपको हिम्मत देता है। आपके प्रेम को गाढ़ा करता है। वादाखिलाफी करने वाले इश्कबाज नहीं होते।

प्रॉमिस डे का महत्व

इसमें आप साथी की देखभाल करने की शपथ लें, इस वादे के दिन पर आप उन्हें हमेशा  प्यार करने का संकल्प लें। प्रॉमिस डे प्यार के जादुई बंधन को फिर से परिभाषित करने, पुनर्निर्माण करने  और फिर से नयी शुरुआत करने का एक शानदार अवसर है। यह एक आदर्श समय है जो वैलेंटाइन डे से ठीक 3 दिन पहले, अपने प्रेम वचनों को स्वीकार करने, अतीत की गलतफहमियों को सुधारने और नए जोश के साथ सब कुछ नए सिरे से शुरू करने का यह एक आदर्श समय है।

प्रॉमिस डे कैसे मनाया जाता है?

हमेशा और सदा के लिये प्यार की परवाह करना उसका ध्यान रखना इसके लिए वादे की जरुरत होती है। प्रॉमिस डे इसलिये मनाया जाता है कि प्यार करने वाले जोड़े एक-दूसरे से सच्चे और हमेशा के प्यार और लगाव का वादा करें। ये जोड़ो के जीवन में संतोष और नयापन लाता है। जोड़ो को अपने प्यार के लिये और ज्यादा जिम्मेदार और स्नेहमय बनाता है। वो पहले से कहीं ज्यादा जिम्मेदार, समर्पित होते हैं और हमेशा, अच्छे और बुरे समय में साथ रहने और एक-दूसरे की मदद के लिये दिल से वादा करते है।

वैलेंटाईन सप्ताह के एक खास दिन के रुप में लोगों के द्वारा देश के सभी क्षेत्रों में प्रॉमिस डे को मनाया जाता है। शादी करने के वादे के साथ ही किसी भी अच्छी और बुरी परिस्थिति में साथ रहने और निष्ठा के लिये एक-दूसरे से वादा करने के लिये प्यार करने वाले इस दिन का बहुत दिल से स्वागत करते हैं। वो एक दूसरे से वास्तविक, सच्चा, गहरा प्यार व्यक्त करते है जो उनके रिश्ते को पहले से ज्यादा विश्वास करने के काबिल बनाता है।

प्यार और भरोसे के उनके रिश्तें को मजबूत करने के द्वारा प्रतिज्ञा हरेक के रिश्ते को और करीब लाता है। प्रॉमिस कार्ड, अपने हाथों में महबूब का हाथ लेकर और भी कई तरीकों से इस दिन प्यार करने वाले और जोड़े एक दूसरे से वादा करते हैं। कुछ प्यार की जगह पर जाते हैं और दूसरे प्रसिद्ध जगहों पर जहाँ वो अपने इस दिन को अनोखा सदा के लिये याद रहने वाला दिन बना देते हैं।

अपने साथी से वादा करना क्यों है जरूरी?

एक स्वस्थ और मजबूत रिश्ते के लिए वादा करना और विश्वास बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आपके रिश्ते में ये दोनों चीजें नहीं  हैं, तो आपके रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है। एक स्वस्थ रिश्ते के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप दोनों एक-दूसरे से कुछ वादे करें और फिर उन वादों को निभाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वास्तव में, यह आपके प्यार की मजबूती को दर्शाता है।  

चूंकि आज प्रॉमिस डे है, तो आप इसे और यादगार बनाने के लिए अपने पार्टनर से कुछ खास और अनोखे वादे कर सकती हैं। यूं तो शादी के सात फेरों के साथ सात वचन लिए जाते हैं, जो यकीनन एक रिश्ते को मजबूती देते हैं। लेकिन एक रिश्ते में हैप्पीनेस बनाए रखने के लिए इन सातों वचनों से अलग भी कुछ वादे किए जा सकते हैं, जो ना सिर्फ आपके साथी के चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आते हैं, बल्कि यह आपके रिश्ते की कमियों को दूर करके उसे खुशहाल बनाते हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ अनूठे और विशेष वादों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपने साथी से इस प्रॉमिस डे पर कर सकते हैं- 

प्रॉमिस डे पर समय किसी भी अन्य उपहारों की तुलना में बेहतर गिफ्ट है इसे हर रिश्ते के प्रमुख स्तंभ के रूप में भी माना जाता है। जीवन में चाहे आपकी जितनी भी जिम्मेदारियां हों, आप अपने साथी से वादा करें कि आप हमेशा अपने रिश्ते को प्राथमिकता देंगी। बिजी लाइफस्टाइल में भी अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगी। बस अपने पार्टनर का हाथ पकड़ो और उससे यह प्यारा वादा करो। 

इसके अलावा  आप अपने साथी से लॉयल रहने का वादा भी कर सकते है जिसमे आपको उनके साथ कभी भी धोखा न देने का वादा करना होगा, आप अपने साथी से हमेशा साथ निभाने का वादा कर सकते है कि उनके जीवन में कोई भी कठिनाई आये आप उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और उन्हें सपोर्ट करेंगे।